भोपाल: भोपाल संभाग के नए संभागायुक्त संजीव सिंह ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय में अपने पद का कार्यभार संभाल लिया। 2005 बैच के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव सिंह, मध्य प्रदेश में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
पदभार ग्रहण के दौरान निवर्तमान आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित थे, जिन्होंने सिंह को शुभकामनाएं दीं और अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।