
40 आवारा पशुओं को कांजी हाउस भेजा
6 बीमार/घायल पशुओं को आसरा केंद्र में शिफ्ट किया गया
हाका पार्टी ने 20 पशुओं को हटाने की कार्रवाई की
भोपाल, । नगर निगम भोपाल द्वारा सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर गौवर्धन परियोजना शाखा के अमले ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों से 40 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भेजा, जबकि 6 बीमार या घायल पशुओं को आसरा केंद्र में उपचार के लिए शिफ्ट किया गया।
किन क्षेत्रों में हुई कार्रवाई?
नगर निगम की टीम ने सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए चूना भट्टी, अंबेडकर चौराहा, कोलार रोड, कोहेफिजा, इंद्रपुरी, मीनाल गेट क्रमांक 02, सर्वधर्म कॉलोनी, बीमाकुंज सहित अन्य इलाकों में अभियान चलाया।
नगर निगम की हाका पार्टी की सक्रियता
20 आवारा पशुओं को सड़कों से हटाया गया।
आवारा पशुओं से ट्रैफिक बाधा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए निरंतर अभियान जारी रहेगा।
बीमार और घायल पशुओं को सुरक्षित आश्रय में पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है।