State

भोपाल नगर निगम का अभियान: आवारा कुत्तों की नसबंदी और एंटी-रेबीज टीकाकरण जारी

शहर के विभिन्न इलाकों से 38 आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी केंद्र भेजा

नसबंदी के बाद 63 कुत्तों को वापस उनके क्षेत्रों में छोड़ा गया

भोपाल, । नगर निगम भोपाल द्वारा आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने और रेबीज संक्रमण से बचाव के लिए नसबंदी एवं एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर डॉग स्क्वाड टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 38 आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी केंद्र भेजा, जबकि नसबंदी उपरांत 63 कुत्तों को वापस उनके क्षेत्रों में छोड़ा गया।

किन इलाकों में हुई कार्रवाई?

नगर निगम के डॉग स्क्वाड ने सोमवार को पुतलीघर, शाहजहानाबाद, टी.बी. अस्पताल, ईदगाह हिल्स, अशोका गार्डन, मुरली नगर, सेमरा, करोद, चांदबड़, ओल्ड मीनाल, अयोध्या बायपास आदि इलाकों में अभियान चलाया और 38 आवारा कुत्तों को नसबंदी के लिए भेजा।

नगर निगम की सतत कार्रवाई

आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण अभियान लगातार जारी रहेगा।
रेबीज संक्रमण रोकने और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
शहर के अन्य इलाकों में भी इस अभियान को और तेज किया जाएगा।

Related Articles