
अवैध मदिरा के खिलाफ विशेष अभियान
भोपाल। मध्यप्रदेश आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, कलेक्टर भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचूरा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई। एम. पी. नगर, जोन 2 स्थित सिप एंड डिप बार में अवैध मदिरा की बिक्री की जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग ने त्वरित कार्रवाई की।
बार में बगैर परमिट की मदिरा बरामद
आबकारी कंट्रोलर आर.जी. के नेतृत्व में वृत उपनिरीक्षक और जिला आबकारी बल की टीम ने बार की जांच की, जहां बड़ी मात्रा में बगैर परमिट की मदिरा पाई गई। जब्त की गई मदिरा को सबूत के तौर पर कब्जे में लिया गया और बार को तत्काल सील कर दिया गया। मामले की जांच जारी है।
अवैध बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
उक्त बार संचालक द्वारा बिना परमिट के अवैध मदिरा की बिक्री की जा रही थी, जिसकी सूचना मिलने पर सहायक आबकारी आयुक्त ने तुरंत टीम गठित कर कार्यवाही की। इसके साथ ही, अन्ना नगर क्षेत्र में भी संदिग्ध स्थलों और मदिरा दुकानों की जांच की गई।
निरंतर निगरानी की जाएगी
सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने बताया कि जिले के सभी बारों के स्टॉक की निरंतर जांच की जाएगी और अवैध मदिरा के खिलाफ विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस अभियान में जिले के सहायक आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षक, आरक्षक और होमगार्ड जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।