भोपाल: श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु निगम ने की व्यापक व्यवस्थाएं
भोपाल। भगवान श्री गणेश के उत्सव के दौरान शहर में प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निगम ने विसर्जन घाटों पर व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। 12 सितंबर 2024 के आदेश के अनुसार, निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन ने विसर्जन घाटों पर समुचित व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल, प्रभारी और सहायक अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस कंट्रोल रूम में भी निगम अधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि व्यवस्था में कोई कमी न रहे।
डोल ग्यारस और अनन्त चतुर्दशी के दौरान विसर्जन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। निगम आयुक्त ने संबंधित जोनल अधिकारियों और सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को पारंपरिक और विधिवत व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
आदेश के अनुसार, विसर्जन घाटों पर अस्थायी दुकानों, खाद्य पदार्थों के ठेलों को हटाने, आवश्यक वस्तुओं जैसे वाहन, क्रेन, टेंट, माईक, लाइट, फायर सेफ्टी, अग्निशामक, गोताखोर, जीवन रक्षक उपकरण, साफ-सफाई, चलित शौचालय, सड़कों की मरम्मत, बिजली के तारों का संधारण, और सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य को भी समय सीमा में पूरा किया जाएगा।
अपर आयुक्तों को विभिन्न विसर्जन घाटों पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जैसे कि खटलापुरा घाट पर अपर आयुक्त निधि सिंह, प्रेमपुरा घाट पर अपर आयुक्त टीना यादव, और मालीखेड़ी घाट पर अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों के नेतृत्व में संबंधित सहायक अधिकारी और उपयंत्री सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
उपयंत्रीगण 14 से 18 सितंबर 2024 तक पुलिस कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे और विसर्जन से संबंधित समन्वय स्थापित करेंगे।