State

भोपाल: 193 ग्राम सोना चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ज्वैलर्स शॉप के कर्मचारी ने की थी चोरी

भोपाल। कोतवाली थाना पुलिस ने सोने की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 193 ग्राम सोना चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह सोना ज्वेलर्स शॉप के कर्मचारी द्वारा चोरी किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का पूरा सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 9.66 लाख रुपये बताई जा रही है।

**घटना का विवरण** 
14 सितंबर 2024 को श्री मंगल ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत मंगल ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर काम करने वाले नौकर लक्ष्य साहू को 11 सितंबर 2024 को 193 ग्राम सोना टेस्टिंग के लिए दिया गया था, लेकिन उसने सोना चोरी कर लिया।

**पुलिस की कार्रवाई** 
थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लक्ष्य साहू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने चोरी की बात कबूल की और सोना इडियन ओवरसीज बैंक के सामने एक खाली प्लॉट से बरामद करवाया।

**टीम की सराहनीय भूमिका** 
इस सफलता में थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा के साथ, उनि माधव सिंह परिहार, सउनि राकेश गुर्जर, प्रआर रामअवतार, आर राकेश सरायम और आर जितेंद्र गुर्जर की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से शरीर एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण की दिशा में एक और सफलता प्राप्त हुई है।

भोपाल में पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, और इस मामले में भी मुखबिर तंत्र की मदद से चोरी के मामले का तेजी से खुलासा किया गया है।

Related Articles