State

भिण्ड: नगरपालिका अध्यक्ष ने सुरक्षा गार्ड की मांग को लेकर एसपी को सौंपा शिकायती आवेदन

रिपोर्टर: शैलेन्द्र भटेले

भिंड : भिण्ड के गोहद नगरपालिका परिसर में उपाध्यक्ष सुनील कांकर उर्फ सिक्की पहलवान ने अध्यक्ष पति जगदीश माहौर के साथ मारपीट की और दलित महिला अध्यक्ष मंजू वाई के साथ धक्का मुक्की और गालीगलौच की। इस घटना पर थाना गोहद में सिक्की पहलवान के खिलाफ एससी/एसटी सहित मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन महिला अध्यक्ष के शीलभंग की धारा नहीं लगाई गई थी।

अध्यक्ष मंजू वाई ने आरोप लगाया कि गोहद थाना पुलिस आरोपी पक्ष का समर्थन कर रही है। आरोपी का भाई विकास कांकर, चार-पांच अन्य साथियों के साथ नगरपालिका परिसर में आकर राजीनामा के लिए जबरन दबाव बनाता है। विकास कांकर कार्यालय में आकर मंजू वाई की कुर्सी पर बैठ जाता है और अन्य पार्षदों के रोकने पर झगड़ा करने को तैयार हो जाता है।

अध्यक्ष मंजू वाई ने बताया कि गोहद थानाप्रभारी की कार्यवाही से वे संतुष्ट नहीं हैं और पुलिस का सहयोग ना मिलने से उनकी जान को खतरा बना हुआ है। आरोपी खुलेआम राजीनामा का दबाव बना रहा है। इसलिए, आज उन्होंने पुलिस अधीक्षक डा. आसित यादव से मुलाकात कर शीलभंग की धारा बढ़ाने, आरोपी की गिरफ्तारी और सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग को लेकर अलग-अलग आवेदन दिए। पुलिस अधीक्षक ने गोहद थानाप्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

श्रीमती मंजू माहौर
         अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, जगदीश माहौर  अध्यक्ष पति गोहद

Related Articles