भोपाल: नंदीश्वर जिनालय में भक्तामर शिविर और विशेष पूजा आराधना
*भोपाल:** राजधानी के प्रमुख जैन मंदिरों में इस वर्षा योग के दौरान भक्ति की लहर दौड़ रही है। नंदीश्वर जिनालय में आचार्य विनम्र सागर महाराज के सानिध्य में विशेष भक्तामर शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में प्रतिदिन भक्तामर महाकाव्य का व्याख्यान किया जा रहा है, जिसे सुनने के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उमड़ रही है।
आचार्य विनम्र सागर महाराज ने इस अवसर पर कहा कि मनुष्य योनि प्राप्त करना अत्यंत सौभाग्यशाली है, और इस योनि में धर्म और अध्यात्म की साधना करना परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने शांतिपूर्वक समाधि मरण को परम पुण्यशाली क्षण बताया और कहा कि धर्म और आध्यात्मिक क्रियाएं निश्छल मन से करनी चाहिए।
इसके साथ ही, शंकराचार्य नगर जैन मंदिर में आचार्य महाराज की शिष्या विमल श्री माताजी के सानिध्य में कल्याण मंदिर विधान का आयोजन हो रहा है। इस विशेष आयोजन के तहत दोपहर 1 बजे अयोध्या नगर मंदिर में कलश स्थापना का भी कार्यक्रम निर्धारित है।
आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो रहा है, और मंदिरों में भक्ति का माहौल अत्यंत श्रद्धापूर्ण बना हुआ है।