State

श्रावण मास के नौवे दिन बाबा महाकाल का निर्माण कर पूजन एवं अभिषेक

भोपाल। अशोका गार्डन स्थित मां भवानी शिव हनुमान मंदिर, सुभाष कॉलोनी में श्रावण मास के नौवे दिन बाबा महाकाल का निर्माण कर विधि-विधान से पूजन एवं अभिषेक किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने दूध, दही, शहद और बेलपत्र से “ॐ नमः शिवाय” के जाप के साथ पूजन किया।

मंदिर के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि अब तक मंदिर में 40,000 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन और अभिषेक किया जा चुका है। पंडित अनिल दुबे द्वारा प्रतिदिन विधि-विधान से पूजन और अभिषेक करवाया जाता है, जो 19 अगस्त तक निरंतर चलेगा।

पूजन कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शुरू होता है, जिसमें पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, पूजन और अभिषेक शामिल है। 5 अगस्त को 12 ज्योतिर्लिंग का निर्माण, पूजन और अभिषेक होगा, जिसके अंतर्गत बाबा महाकाल की विशेष भस्म आरती का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष आरती का आयोजन उज्जैन के ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा और आचार्य पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में भस्म आरती की जाएगी।

कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने की अपील राम रतन बघेल, प्रेम नारायण कपूर, धीरेंद्र सिंह चौहान, मनोज राजपूत, दिनेश ठाकुर, श्रीकांत अवस्थी, कृष्णपाल सिंह परिहार और दिलीप सिंह परिहार ने की है।

Related Articles