अयोध्या । उत्तरप्रदेश के अयोध्या जनपद के मिर्जापुर समसुदीन पुर गांव में सपा समर्थित पूर्व प्रधान राजेश यादव पर दलित परिवार के घर में घुसकर हमला करने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, राजेश यादव ने परिवार के सभी सदस्यों को घर में घुसकर बेरहमी से मारा-पीटा। पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन से इस घटना का संज्ञान लेने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।