भिंड में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट के खिलाफ अभियान चलाते हुए अटेर रोड स्थित सिटी सेंटर स्कूल में बच्चों को मिलावट की जानकारी दी। अधिकारियों ने बच्चों को दूध और खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान करने के तरीके सिखाए, जिसे बच्चों ने उत्साहपूर्वक सीखा। इस अभियान में स्कूल के प्रबंधक आलोक शर्मा और स्टाफ ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।*
*साथ ही, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण चौहान के नेतृत्व में पुलिस बल ने इंदिरा गांधी चौराहे पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर दूध के वाहनों और छोटे दूधियों की जांच की। इस दौरान दूध के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए, जिससे दूध कारोबारियों में हड़कंप मच गया।*
*कार्रवाई के दौरान वीनू यादव, प्रदीप कुमार, उग्रसेन जैन, श्याम सुंदर गौड़ और कल्ला सिंह से दूध के नमूने लिए गए। इसके अलावा, जोधपुर मिष्ठान भंडार, महेन्द्र किराना स्टोर, मूलचंद सतीश चंद किराना स्टोर, ज्ञानचंद मुकेश कुमार स्टोर, अभय किराना, और अभिषेक स्टोर से विभिन्न खाद्य सामग्री के नमूने भी एकत्र किए गए।*
*खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अब घर-घर दूध पहुंचाने वाले दूधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, जिससे मिलावट पर लगाम लगाई जा सके।*