
औरैया । मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद अब औरैया से भी वैसी ही एक घटना सामने आई है। प्रगति यादव नाम की नवविवाहिता ने अपनी शादी के महज 15 दिन बाद पति दिलीप की हत्या करवा दी। आरोप है कि प्रगति ने 2 लाख रुपये में सुपारी देकर हत्या की योजना बनाई और एक लाख रुपये पहले ही शूटर को दे चुकी थी। यह रकम शादी में मिले ‘मुंह दिखाई’ के पैसे से जुटाई गई थी।
प्रेमी संग मिलकर रची हत्या की साजिश
जांच में सामने आया है कि प्रगति अपने गांव के अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव से प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी। लेकिन परिवार के दबाव में उसकी शादी दिलीप से कर दी गई। इससे नाराज प्रगति ने शादी के तुरंत बाद ही दिलीप को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
हत्या के लिए उसने किलर रामजी नागर को सुपारी दी और 5 दिन ससुराल में रहने के बाद मायके लौट गई। पति की हत्या के बाद ही वह दोबारा ससुराल आई ताकि शक न हो।
कैसे हुई हत्या?
प्रगति की शादी 19 मार्च को दिलीप हाइड्रा से हुई थी। 21 वर्षीय दिलीप एसएस यादव क्रेन सर्विस का मालिक था और कन्नौज के उमर्दा के पास शाह नगर में एक पुल निर्माण प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था।
19 मार्च की सुबह दिलीप अपनी हाइड्रा लेकर साइट पर गया। दोपहर 1:30 बजे उसने बड़े भाई संदीप को फोन कर घर आने की बात कही। रास्ते में पटना नहर सहार के पास एक होटल पर रुका, जहां कुछ युवकों ने बंबे में फंसी कार निकालने के बहाने उसे बाइक पर बिठाकर ले गए। करीब 7 किलोमीटर दूर पिपरोली गांव के पास दिलीप को गंभीर हालत में पाया गया।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दिलीप को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 22 मार्च को उसकी मौत हो गई। परिवार ने हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से दिलीप को बाइक पर ले जाने वालों की पहचान हुई। आरोपी अनुराग और शूटर रामजी को पकड़कर पूछताछ की गई, जिससे पूरी साजिश का खुलासा हो गया।प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया गया।