State

सिंगरौली: बैढन थाना प्रभारी के चेम्बर में ASI ने उतारी वर्दी, CCTV फुटेज वायरल

बैढ़न । सिंगरौली जिले के बैढन थाना प्रभारी के चेम्बर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें ASI विनोद मिश्रा को वर्दी उतारते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि एक वार्ड पार्षद ने थाना प्रभारी के सामने ASI को वर्दी उतारने की धमकी दी थी, जिसके बाद ASI ने खुद वर्दी उतारकर पार्षद को चैलेंज कर दिया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जनवरी महीने का है, लेकिन अब सामने आया है और चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles