State

अशोका गार्डन महिला मंडल ने धूमधाम से मनाई सुहाग दसवीं, प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

भोपाल । अशोका गार्डन महिला मंडल ने सुहाग दसवीं के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं के लिए मेहंदी और बिंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में अखिल भारतीय महिला परिषद, अशोका गार्डन की तरफ से मेहंदी और बिंदी का वितरण किया गया। दूसरे दिन सोलह सिंगार प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मंडल की बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुहाग का सामान वितरित किया गया।

इस आयोजन में मणी जैन, अमिता, उपासना, वंदना, पूर्ति, सुधा, सुनीता, ज्योति, लक्ष्मी, प्रियंका, नीलू, संगीता समेत कई समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया। सभी ने उत्साह के साथ सुहाग दसवीं का पर्व मनाया और व्रत उपवास भी किया।

अशोका गार्डन महिला मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल बना दिया।

Related Articles