
भोपाल। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने इलाके में स्थित बड़े तालाब के किनारे पेड़ पर बने फंदे पर लटकी युवक की लाश बरामद की है। मृतक सेना का जवान है, बताया गया है शव करीब चार दिन पुराना होने के कारण बुरी हालत में था। थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार को वन विभाग की टीम चिरायु अस्पताल के पास बड़े तालाब के किनारे पेड़ों का निरिक्षण करने पहुंची थी। टीम को यहॉ लगे एक पड़े पर युवक की लाश लटकी नजर आई जिसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारी प्रीतम सिंह मैहर द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव करीब चार दिन पुराना होने के कारण बूरी हालत में था। मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। मृतक के कपड़ो की तलाशी लेने पर पुलिस को बैरागढ़ में स्थित स्वामी शांति प्रकाश नामक लॉज के कमरे की चाबी मिली। जिसके आधार पुलिस ने लॉज पहुंचकर कमरा नंबर 209 की तलाशी ली। कमरे में मिले सामान के आधार पर मृत की पहचान संदीप कुमार पिता राकेश सिंह (35) निवासी सतना के रुप में हुई। इसके बाद राजधानी पुलिस ने सतना पुलिस की मदद से उसके परिवार वालो से संपर्क कर उन्हें मृतक के जूते और हाथ घड़ी दिखाई जिसके आधार पर परिजनो ने शव की पहचान संदीप कुमार सिंह के रुप में की। खबर मिलने के बाद परिजन भोपाल पहुंच गए थे। अधिकारियो का कहना है कि मृतक संदीप कुमार सिंह भारतीय सेना में जवान हैं, और इन दिनो उसकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हैं। उसकी शादी साल 2012 में रामा सिंह के साथ हुई थी। जॉच में सामने आया है कि संदीप 14 मई को सतना से भोपाल के लिए निकला था, लेकिन बैरागढ़ स्थित स्वामी शांति प्रकाश धर्मशाला में उसकी एंट्री 30 मई की है। पुलिस को घटनास्थल से उसका मोबाइल नहीं मिला है। शुरुआती जॉच के दौरान संदीप की पत्नी रामा ने पुलिस को बताया उसकी 30 मई तक कई बार पति से बातचीत भी हुई थी। पहले वह अपने ही मोबाइल नंबर से बातचीत कर रहा था, फिर दूसरे नंबरों से वह फोन कर रहा था। पूछने पर संदीप ने पत्नि को बताया था, कि उसका मोबाइल चोरी हो गया हैं। कारणो की जॉच में जुटी पुलिस का कहना है, कि मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही उसके मोबाइल चोरी होने की भी जांच की जा रही है। मृतक की कॉल डिटेल की छानबीन के बाद ही यह सामने आ सकेगा की वह भोपाल आकर किन-किन लोगो से मिला था, और किस काम से वह यहॉ आया था।