State

भिंड-ग्वालियर हाईवे को सिक्स लेन की मंजूरी: सांसद को प्रेसवार्ता कर जनता को सूचित करना चाहिए

भिंड , मध्यप्रदेश । भिंड ग्वालियर हाईवे एनएच 719 को सिक्स लेन बनाने की मांग और बढ़ते एक्सीडेंट को लेकर आज सिटी पैलेस में हाईवे संघर्ष समिति भिंड ने बैठक आयोजित की। समिति के सदस्य पुखराज भटेले ने बताया कि हाईवे की स्थिति खतरनाक हो चुकी है, जिसे ‘मौत का हाईवे’ कहा जा रहा है।

हाईवे की गंभीर समस्या

हाईवे पर होने वाले हादसों को लेकर सुनील फौजी ने बताया कि पीएनसी टोल कंपनी के समय बदलने की अटकलें सही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा है, तो सांसद महोदय द्वारा दिखाए गए सिक्स लेन हाईवे के फोटो झूठे साबित हो सकते हैं। बिजपुरी तिराहे से यादव नगर के बीच घुटनों-घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जिससे आए दिन लोग बाइक से फिसलकर हादसे का शिकार हो रहे हैं।

जनसभा और आगामी आंदोलन

पुखराज भटेले ने कहा कि भिंड-ग्वालियर हाईवे जिले के लोगों के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है। एनएच 719 गोहद चौराहे के आसपास आए दिन दर्जनों लोग घायल हो जाते हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है। यह भिंड जिले की बड़ी समस्या है और नेताओं को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। रिटायर्ड फौजी संघ, व्यवस्था परिवर्तन, पत्रकार बंधु, आमजन और समाज सेवी संस्थाएं भिंड-ग्वालियर हाईवे को सिक्स लेन बनाने के लिए आवाज उठाएंगी और जल्द से जल्द हाईवे को बनाने की मांग के लिए फिर से आंदोलन करेंगे।

जनता की मांग

जिले की जनता को समय रहते जागना होगा और इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करना होगा। इस बैठक में शामिल सभी संगठन और आमजन एकजुट होकर भिंड-ग्वालियर हाईवे को सिक्स लेन बनाने की मांग को मजबूत करेंगे।

भिंड-ग्वालियर हाईवे की स्थिति को देखते हुए इसे सिक्स लेन बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। सांसद महोदय को प्रेसवार्ता कर इस मुद्दे पर जनता को सूचित करना चाहिए ताकि समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके।

Related Articles