भोपाल: दिव्यांगजन वर्ग के नव नियुक्त ग्राम पंचायत सचिवों को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से सौंपे गए नियुक्ति पत्र

भोपाल। जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजन वर्ग के लिए ग्राम पंचायत सचिव पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाते हुए वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया गया। भोपाल कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती इला तिवारी ने तीन नव नियुक्त पंचायत सचिवों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

यह नियुक्ति सहायक सह आयुक्त पंचायत राज संचालनालय के निर्देशों एवं मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती एवं सेवा की शर्तें) नियम 2011 के अंतर्गत नियम 3(ख) के तहत की गई है।

श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित और लोकोमोटर दिव्यांग श्रेणियों को मिला अवसर

श्रवणबाधित दिव्यांगजन श्रेणी के अंतर्गत श्री अनुज जैन (पिता श्री किशोर कुमार जैन), निवासी मंगलवारा को ग्राम पंचायत इमलिया, जनपद पंचायत फंदा में दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के साथ अस्थायी रूप से पंचायत सचिव नियुक्त किया गया।

दृष्टिबाधित श्रेणी में श्री कमल भमोरे (पिता श्री फूलचंद्र भमोरे), निवासी कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, त्रिलंगा भोपाल को ग्राम पंचायत बोरदा, जनपद पंचायत फंदा में सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

वहीं, लोकोमोटर दिव्यांगजन श्रेणी में श्री शैलेष कुमार पाण्डेय (पिता श्री भगवानदीन शर्मा), निवासी राजीव नगर, अयोध्या बायपास भोपाल को पंचायत सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।

नियुक्ति शर्तें और वेतनमान

इन सभी नव नियुक्त पंचायत सचिवों को प्रारंभिक रूप से दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया है। निर्धारित शर्तों के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर उन्हें नियमित वेतनमान 5200-20200 + 1900 ग्रेड पे के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा।

प्रशासन की पहल: दिव्यांगजनों को मिला सम्मान और अवसर

भोपाल जिला प्रशासन की इस पहल को दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। इससे न केवल दिव्यांग व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं, बल्कि पंचायतों में समावेशी और संवेदनशील प्रशासनिक कार्यप्रणाली को भी बल मिला है।

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि भविष्य में भी जिला प्रशासन इस तरह की पारदर्शी और समावेशी भर्ती प्रक्रियाओं के माध्यम से योग्य दिव्यांगजन को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version