State

भिंड ग्वालियर हाईवे 719 को सिक्स लेन बनाने के लिए सर्व समाज की अपील

भिंड । 15 सितंबर 2024 को भिंड रेस्टहाउस में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में पूज्य संत प्रेमानंद जी चामुंडा महाराज, अवधूत हरि निवास जी चिलोंगा महाराज, संत अनिल जी महाराज, और भुमिया सरकार पीठाधीश्वर हरिओम शर्मा जी ने सभी समाज सेवियों, युवाओं, पूर्व सैनिकों और विभिन्न वर्गों के लोगों को एकजुट होने की अपील की।

संतों ने 30 सितंबर को दोपहर 11 बजे बड़े हनुमान मंदिर से एक रैली निकालने और भिंड कलेक्ट्रेट कार्यालय तक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया, ताकि भिंड ग्वालियर हाईवे 719 को सिक्स लेन बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें।

सभी जिला और तहसील के समाजसेवियों से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि संतों द्वारा की गई इस महत्वपूर्ण पहल का समर्थन करें और 30 सितंबर को इस आंदोलन का हिस्सा बनकर संतों के मार्गदर्शन को सशक्त बनाएं। आपका समर्थन ही भिंड ग्वालियर हाईवे 719 के सिक्स लेन निर्माण में सफलता दिलाने में सहायक होगा।

Related Articles