State

Anuradha Paswan News: 23 साल की युवती ने 7 महीने में की 25 शादियां, लाखों की ठगी कर राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ी

भोपाल/महाराजगंज। 23 साल की अनुराधा पासवान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसने सोशल मीडिया से लेकर पुलिस विभाग तक हड़कंप मचा दिया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की रहने वाली अनुराधा पर आरोप है कि उसने केवल 7 महीनों के अंदर 25 शादियां कीं और अपने हर ‘पति’ से लाखों रुपए की ठगी की।

Anuradha Paswan Viral News सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जहां लोग इस पूरे मामले को एक फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह देख रहे हैं। दरअसल, अनुराधा भोपाल में रह रही थी और वहां भी वह अपनी नई पहचान और शादी के झांसे से लोगों को शिकार बना रही थी।

इस हाई-प्रोफाइल ठगी कांड का पर्दाफाश तब हुआ जब राजस्थान पुलिस को शिकायतें मिलने लगीं। जांच के बाद पुलिस ने अनुराधा की लोकेशन ट्रेस की और भोपाल से उसे गिरफ्तार कर राजस्थान ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि अनुराधा शादी के नाम पर पहले लोगों का भरोसा जीतती थी, फिर मौका मिलते ही उनसे नकद, गहने और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी। वह सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल साइट्स पर सक्रिय रहती थी, और खुद को विधवा या तलाकशुदा बताकर भावनात्मक जाल में फंसाया करती थी।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनुराधा ने इस पूरे गिरोह को अकेले ही संचालित किया और उसने अलग-अलग राज्यों के पुरुषों को अपना शिकार बनाया। फिलहाल Anuradha Paswan Fraud Case में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके पिछले रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।

इस मामले ने लव जिहाद, फर्जी विवाह गिरोह, शादी के नाम पर ठगी, महिला ठग गिरफ्तार, क्राइम न्यूज यूपी जैसे कीवर्ड्स के साथ इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।

Related Articles