नरवाना में गूंजे विरोधी नारे: DSC समाज और वाल्मीकि एकता के समर्थन में भारत बंद
हरियाणा के नरवाना में आज वाल्मीकि समुदाय और DSC समाज के समर्थन में जोरदार नारेबाजी हुई। “चंद्र शेखर रावण मुर्दाबाद,” “मायावती मुर्दाबाद,” और “कुमारी सेलजा मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए, जिसमें विरोधियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया गया।
इस मौके पर समर्थकों ने कहा कि जो भी वाल्मीकियों और DSC समाज के दुश्मन होंगे, उनका यही हाल होगा। “वाल्मीकि एकता जिंदाबाद” और “DSC समाज जिंदाबाद” के नारे भी लगाए गए, जिससे इस समुदाय की एकजुटता और हक के लिए संघर्ष को बल मिला।
21 अगस्त 2024 को बुलाए गए भारत बंद को लेकर बहुजन समाज ने सर्वोच्च न्यायालय के SC/ST आरक्षण पर प्रतिकूल निर्णय के विरोध में शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील की है। हालांकि, इस आंदोलन में कोई बड़ा दलित नेता या संगठन शामिल नहीं है, फिर भी रोजाना गरीब दलित समाज को इस बंद और आंदोलन के लिए उकसाया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि अगर इस दौरान कोई जनहानि होती है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
देखें वीडियो। लिंक https://x.com/Rajeshk33860444/status/1825206628012138840?t=24I_sKsPBbbmNvlTXAoGQA&s=08