State

अनिरुद्ध मुकर्जी बने आवासीय आयुक्त, लोक संपत्ति प्रबंधन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया

भोपाल । मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त पद पर बड़ी फेरबदल हुई है। पंकज राग, भाप्रसे (1990 बैच) के सेवानिवृत्ति के बाद इस पद की जिम्मेदारी अनिरुद्ध मुकर्जी, भाप्रसे (1993 बैच) को सौंपी गई है। अनिरुद्ध मुकर्जी वर्तमान में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली में कार्यरत हैं और अब उन्हें प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

अनिरुद्ध मुकर्जी अब मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, भोपाल के प्रबंध संचालक का दायित्व भी निभाएंगे। आगामी आदेश तक यह सभी जिम्मेदारियाँ उन्हें अस्थायी रूप से दी गई हैं, जिससे कि मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त पद की जिम्मेदारी प्रभावी रूप से निभाई जा सके।

Related Articles