State
भोपाल: उपभोक्ता संघ और कुक्कूट निगम में प्रबंध संचालक की नियुक्ति में देरी से कार्य अस्त-व्यस्त, वित्तीय अनियमितताएं चरम पर – अनिल बाजपेई
भोपाल। सेमी गवर्नमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन और अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ ने उपभोक्ता संघ और कुक्कूट निगम में तीन माह से प्रबंध संचालक की नियुक्ति न होने का कड़ा विरोध किया है। वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई और अरुण वर्मा ने बताया कि प्रबंध संचालक की अनुपस्थिति के कारण इन संस्थाओं का पूरा कार्य अस्त-व्यस्त हो गया है और फिजूल खर्ची, वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार चरम पर हैं।
फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई और सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव से अनुरोध किया है कि उपभोक्ता संघ और कुक्कूट निगम में तत्काल प्रबंध संचालक की नियुक्ति की जाए ताकि फिजूल खर्ची, वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।