State

एम्स भोपाल ने आई टी बी पी के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भोपाल ।  एम्स में आयुष विभाग के द्वारा आई टी बी पी कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ) अजय सिंह के नेतृत्व में अशोक टम्टा और  विजय कुमार डोगरा समेत आई टी बी पी के अधिकारी, जवान और स्टाफ भाग लिए। इस मौके पर आयुष विभाग ने एम्स के मरीजों, डॉक्टरों, स्टाफ और छात्रों को भी योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया, जिसमें सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम, मुद्रा और ध्यान शामिल थे। इसके साथ ही, आई टी बी पी के जवानों के लिए योग चिकित्सा के ब्रोचर का अनावरण भी किया गया, जिसमें उनकी प्रमुख समस्याओं और बीमारियों का विवरण था।

Related Articles