युवा बड़ी संख्या अग्निवीर बनने के सपने संजोए धार पहुंचे
भोपाल । प्रदेश के इंदौर-उज्जैन संभाग के 15 जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया के ग्राम जेतपुरा के स्टेडियम में आज हो रही है। प्रदेश के युवा बड़ी संख्या अग्निवीर बनने के सपने संजोए धार पहुंचे हैं। कल से ही युवाओं के शहर में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था। इन्हें देर रात प्रवेश दिया गया। अल सुबह चार बजे 1600 मीटर की दौड़ हुई। इसके बाद युवाओं का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। युवाओं का कहना था लंबे समय से वे सेना भर्ती को लेकर प्रयास कर रहे हैं। इस बार उन्हें विश्वास है कि अग्निवीर भर्ती रैली में सिलेक्शन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा पास कर ली है। अब शारीरिक परीक्षा देना बाकी है। सेना भर्ती में भाग लेने आए शाजापुर के युवाओं ने बताया कि भर्ती को लेकर लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं। इस बार हमने दौड़ को लेकर काफी अभ्यास किया है। इसमें 1600 मीटर तय समय में दौड़ पूरी करने का हमें इस बार भरोसा है।उन्होंने बताया कि रात्रि में हमें रैली के लिए प्रवेश करना था। सफर से आने में थोड़ी थकान हुई। इसलिए यहां जमीन पर लेट कर थोड़ीसी थकान दूर की। भर्ती रैली को देखते हुए पीजी काॅलेज मैदान से जेतपुरा तक सड़क की एक पट्टी को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया है। इसमें दूसरी पट्टी से आवागमन जारी है। एक पट्टी पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। इसी पट्टी से देर रात अभ्यर्थियों को पीजी कालेज मैदान से प्रवेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि धार में दूसरी बार अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। 2022 सितंबर में अग्निवीर भर्ती रैली यहां पर हुई थी। उस दौरान पहले फिजिकल व मेडिकल टेस्ट हुआ था। उसके बाद लिखित परीक्षा हुई थी।इस बार सेना ने बदलाव करते हुए पहले लिखित परीक्षा ली है। अब फिजिकल व मेडिकल होना है। 26 से सात जुलाई तक यहां रैली का आयोजन होना है। इसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग जिले के युवा रैली में भाग लेने पहुंचेंगे।