State

मेरठ: नौकरी न मिलने पर ई-रिक्शा से आत्मनिर्भर बनने की कोशिश, चोरी के बाद अर्जुन ने किया आत्मदाह का प्रयास

मेरठ । उत्तरप्रदेश में मेरठ जिले के अर्जुन, जो बीकॉम और ITI पासआउट हैं, ने नौकरी न मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संदेश से प्रेरित होकर कर्ज लेकर ई-रिक्शा खरीदा। अर्जुन ने मेहनत से अपनी रोजी-रोटी का साधन शुरू किया, लेकिन कुछ ही समय बाद उनका ई-रिक्शा चोरी हो गया।

पुलिस ने FIR तो दर्ज कर ली, लेकिन रिक्शा बरामद नहीं हो पाया, जिससे अर्जुन की रोजी-रोटी छिन गई। रोजगार के इस साधन के छिन जाने से परेशान अर्जुन ने थक-हारकर आत्मदाह का कठोर कदम उठाने का प्रयास किया।

आत्मदाह की कोशिश के साथ अर्जुन पेट्रोल लेकर कमिश्नर कार्यालय पहुंच गया, जहां समय रहते उसे रोका गया। यह घटना आत्मनिर्भर बनने के संघर्ष और सिस्टम की विफलता को उजागर करती है, जहां बेरोजगारी और प्रशासनिक लापरवाही से परेशान लोग हताशा में ऐसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं।

Related Articles