फर्जी आईपीएस बनने के बाद मिथिलेश का नया सपना: डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना
*पटना**: बिहार के 19 वर्षीय मिथिलेश कुमार, जिन्होंने 2 लाख रुपये देकर फर्जी आईपीएस अधिकारी बनने का प्रयास किया था, अब डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की है। मिथिलेश का कहना है कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की जान बचाना चाहते हैं।
#### मिथिलेश की कहानी
मिथिलेश, जो बिहार के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव के निवासी हैं, ने बताया कि खैरा इलाके के मनोज नामक व्यक्ति ने उन्हें पुलिस में नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसके लिए मिथिलेश ने अपने मामा से 2 लाख रुपये उधार लेकर मनोज को दिए। मनोज ने मिथिलेश को आईपीएस की वर्दी, बैच और नकली पिस्तौल दी, जिसके बाद मिथिलेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
#### मिथिलेश का नया सपना
एक इंटरव्यू में, मिथिलेश से पूछा गया कि अब वह आगे क्या बनना चाहते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि अब वह पुलिस वाला नहीं, बल्कि डॉक्टर बनना चाहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि डॉक्टर बनकर क्या करेंगे, तो उन्होंने कहा कि वह सबको बचाएंगे और समाज की सेवा करेंगे।
#### पुलिस की कार्रवाई
जमुई के डीएसपी ने बताया कि 7 साल या उससे कम सजा वाले मामलों में गिरफ्तारी अनिवार्य नहीं है। इसलिए मिथिलेश को बॉन्ड भरवाकर जेल नहीं भेजा गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
–