
*छिबरामऊ**: कन्नौज के छिबरामऊ में लश्करी तालाब की साढ़े चार बीघा भूमि पर अवैध रूप से बनाई जा रही दुकान को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। शनिवार को एसडीएम उमाकांत तिवारी, तहसीलदार अभिनव कुमार वर्मा, ईओ सुनील कुमार सिंह और कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोकते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
**दुकानदार ने किया विरोध**
घटना के दौरान दुकानदार विशाल गुप्ता ने बुलडोजर के सामने लेटकर कार्य रुकवाने का प्रयास किया। हालांकि, उन्होंने बाद में प्रशासन को तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया। ईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नगर पालिका को तालाब पर कब्जे की शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
**अतिक्रमण पर कार्रवाई**
लश्करी तालाब की भूमि पर अवैध रूप से बनाई जा रही दुकान का पिछला हिस्सा तालाब की आराजी पर बना था। मुहल्ला कटरा निवासी नरेश चंद्र की दुकान का निर्माण कार्य चल रहा था जब प्रशासन को इसकी सूचना मिली। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोकते हुए बुलडोजर से दुकान का हिस्सा ध्वस्त कर दिया।
**तीन दिन का अल्टीमेटम**
बचे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानदार को तीन दिन का समय दिया गया है। लश्करी तालाब की साढ़े चार बीघा भूमि पर अतिक्रमण को लेकर पहले भी शिकायतें मिल चुकी थीं, लेकिन इस बार प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की और अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया।
**आगे की कार्रवाई**
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन खुद इसे ध्वस्त कर देगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।