State
गोहद के चंदहारा गांव में हादसा: गर्म सब्जी के भगोने में गिरने से दो वर्षीय बालक की मौत
भिंड । गोहद के चंदहारा गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान लापरवाही से दो वर्षीय बालक प्रांसू की जान चली गई। घटना उस समय हुई जब परिजन कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त थे और प्रांसू खेलते-खेलते गर्म सब्जी से भरे भगोने के पास पहुंच गया। अचानक भगोने में गिरने से प्रांसू सौ प्रतिशत जल गया। गंभीर रूप से झुलसे प्रांसू को तुरंत ग्वालियर के अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।