State

पटरी के पास युवक ने बाइक खड़ी की और ट्रैन से कटकर दे दी जान

भोपाल । छोला मंदिर थाना इलाके में एक युवक ने ट्रैन से कटकर खुदकुशी कर ली। घटनस्थल के पास ही उसकी बाइक भी खड़ी मिली थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अतुल धाकड़ नामक व्यक्ति ने सूचना देते हुए बताया कि बीती सुबह करीब 8 बजे उसे पुल पातरा पर झाड़ियों के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची टीम ने पाया कि शव रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा था। जॉच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर एक बाइक खड़ी मिली। पुलिस को मौके से टूटा मोबाइल और पर्स भी मिला। पर्स में नगदी और आधार कार्ड रखा हुआ था। आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त रोहित पंथी पिता स्वर्गीय मनोज पंथी (24) निवासही अटल अय्युब नगर, गौतम नगर के रूप में हुई। सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार वालो ने पुलसि को बताया कि मृतक रोहित प्राइवेट काम करता था, और झांकी देखने का कहकर घर से निकला था। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि मृतक बाइक से यहां आया और फिर रेलवे ट्रैक किनारे बाइक खड़ी करने के बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए पुलिस कारणो की छानबीन कर रही है।

Related Articles