
कोरबा ।कोरबा अंचल में निहारिका क्षेत्र के घंटाघर के पास स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में अर्ध रात्रि लगभग 12 बजे लगी आग लगी। घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंची, वही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। संभावना जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, बैंक के आसपास की लाइट कट कर दी गयी और आग पर काबू पाने की कोशिश देर रात जारी रही। बैंक के अंदर अत्यधिक धुआं होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मस्सकत करनी पड़ी। घटना स्थल पर लोगों की भारीभीड़ इकट्ठा हो गई।
रामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है, अंदर अत्यधिक धुआ होने के कारण थोड़ा कठिनाई जरूर हो रही है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। बताया जा रहा हैं कि आग नकदी और जरूरी दस्तावेजो तक पहुंचती उससे पहले उसे काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह से आसपास के दुकानदार दहशत में आ गए।