एम्स भोपाल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 का भव्य आयोजन संपन्न, उत्कृष्ट सेवा व समर्पण को मिला सम्मान

भोपाल, । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल (AIIMS Bhopal) में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 (International Nurses Day 2025) का आयोजन कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में गरिमामय और प्रेरणास्पद रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह दिवस हर वर्ष 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर मनाया जाता है, जो आधुनिक नर्सिंग की जननी मानी जाती हैं।

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम थी – “हमारी नर्सें, हमारा भविष्य: नर्सों की देखभाल अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाती है” (Our Nurses. Our Future. The Economic Power of Care)। इस अवसर पर एम्स भोपाल की नर्सिंग टीम, सेवा, समर्पण और सहानुभूति का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरी।

सप्ताहभर चला नर्स सप्ताह 2025, रक्तदान से लेकर शोध प्रस्तुतियों तक
कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग अधीक्षक श्री अखिल टी. के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने कहा – “नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं बल्कि सेवा और करुणा की सच्ची अभिव्यक्ति है। एम्स भोपाल की नर्सें इस भावना को संपूर्ण निष्ठा के साथ जीती हैं।”
इस अवसर पर श्री कपिल कुमार ने “अंतरराष्ट्रीय नर्स सप्ताह 2025” के तहत आयोजित गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें काव्य पाठ, पोस्टर प्रदर्शनी, क्विज़, शोध प्रस्तुतियाँ, खेलकूद सहित “राष्ट्र सेवा में रक्तदान” विषय पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर शामिल रहे। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान जागरूकता फैलाना था।

नर्सें हैं स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ – डॉ. अजय सिंह
मुख्य संबोधन में प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा – “नर्सें केवल चिकित्सा सेवा नहीं देतीं, वे मरीजों की आशा और विश्वास की प्रतीक होती हैं। उनका योगदान स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है और समाज में उनके बिना कोई भी इलाज पूर्ण नहीं हो सकता।”

सैन्य अनुभव और करुणा की मिसाल – कर्नल (डॉ.) अजीत कुमार
कर्नल (डॉ.) अजीत कुमार, उप निदेशक प्रशासन ने अपने सैन्य अनुभव साझा करते हुए कहा – “कठिन हालात में भी नर्सों की सेवा, करुणा और कर्तव्यनिष्ठा अतुलनीय होती है। ये योद्धा शांति के प्रतीक हैं।”

शिक्षा, अनुसंधान और सेवा का संगम – प्रो. रजनीश जोशी
डीन (शैक्षणिक) प्रो. (डॉ.) रजनीश जोशी ने कहा – “एम्स भोपाल की नर्सिंग फैकल्टी आज न केवल देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गुणवत्तापूर्ण सेवा दे रही है। यह हमारे संस्थान के प्रशिक्षण की सफलता को दर्शाता है।”

प्रतिभागियों को मिले प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान नर्स सप्ताह 2025 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नर्सिंग स्टाफ और विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये

Exit mobile version