भोपाल । मिसरोद थाना इलाके में सरेराह मनचले युवक ने सड़क पर पार कर रही युवती के चेहरे पर ब्लैड से हमला कर दिया घायल कर दिया। आरोपी युवती का पीछा कर उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 21 वर्षीय युवती निजी काम करती है, लेकिन कुछ समय से उसने काम छोड़ दिया और अधिकतर घर पर ही रहती है। आरोपी युवक दीपक उसका दूर का रिश्तेदार लगता है, इस कारण उसका युवती के घर आना-जाना है। इसके चलते युवती की उससे दोस्ती थी और बातचीत भी होती रहती थी। दो दिन पहले गुरुवार रात युवती अपनी सहेली के साथ मूवी देखने के लिए इलाके में बने माल गई थी। रात करीब साढ़े 10 बजे दोनो वापस घर जा रही थी, जैसै ही वह मैपल मॉल के पास पहुंची, तभी आरोपी दीपक उन्हें मिल गया। दीपक ने युवती को रोकते हुए उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। युवती ने उसके साथ शादी करने से इंकार करते हुए वहॉ से जाने का प्रयास किया। इस पर दीपक भड़क गया और उसने युवती के साथ मारपीट शुरु कर दी। इतना ही नहीं मारपीट के बीच ही उसने अपने पास रखी ब्लेड निकालकर उसके चेहरे पर वार कर दिये। ब्लैड के वार से युवती के गले और कान के पास गंभीर चोट आई है। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए वहॉ से भाग गया। पीड़ीता की सहेली ने आसपास के लोगों की मदद से घायल युवती को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। बाद में परिवार वाले उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के बाद अगले दिन पीड़िता थाने जा पहुंची और दीपक के खिलाफ मामला एफआईआर दर्ज कराई।