State

बीच सड़क पर अर्थी पर लेटा मुर्दा अचानक हुआ ज़िंदा, राहगीर हुए हैरान

**वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल**

**कासगंज, उत्तर प्रदेश** – कासगंज जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सड़क पर एक कफन ओढ़े शव को देखकर राहगीर ठिठक गए, लेकिन कुछ ही देर बाद मुर्दा अचानक से उठकर खड़ा हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग चौंक गए हैं।

#### क्या है पूरा मामला?

यह घटना कासगंज जनपद के कोतवाली सदर क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, राज कोल्ड तिराहे के पास एक युवक ने फेमस होने के लिए खुद के मरने की नौटंकी करते हुए वीडियो बनाया। वीडियो में युवक कफन ओढ़कर अर्थी पर लेटा हुआ था। कुछ देर बाद अचानक युवक खड़ा हो गया। यह दृश्य देख वहां मौजूद राहगीर हक्के-बक्के रह गए। इस पूरी घटना के दौरान ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होते ही मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

#### फेमस होने का जुनून पड़ा भारी, भेजा गया जेल

पुलिस की जांच में पता चला कि यह युवक सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लगातार ऐसे तरह-तरह के वीडियो बनाता था और उन्हें अपलोड करता था। इस बार उसने मृत्यु की नौटंकी कर वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन इस बार उसकी यह हरकत उसे भारी पड़ गई। कासगंज पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे समाज में गलत संदेश भी जाता है।

Related Articles