State

बड़े भाई की सगाई से एक दिन पहले छोटे भाई ने घर में फांसी लगाई

भोपाल । राजधानी भोपाल के कमला नगर इलाके में स्थित वैशाली नगर में रहने वाले एक युवक ने बड़े भाई की सगाई से एक दिन पहले ही अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक समर प्रताप सिंह गौर पिता (20) देवेंद्र प्रताप सिंह गौर बी. कॉम सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई के साथ ही समर प्रताप बीते करीब दो सालो से इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रहा था। उसके पिता सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन करते हैं, और दादा जगदीश सिंह गौर डिप्टी कमांडेंट रहे जो बतौर डीएसपी रिटायर्ड हैं। उसके दो और भाई है। एक बड़े भाई की शादी हो चुकी है। समर के दूसरे भाई की शुक्रवार को सगाई होना थी। जिसे लेकर समर भी काफी खुश था, और उसने शांपिग भी की थी। सगाई से ठीक एक दिन पहले गुरुवार की शाम घर में घर में समर और उसकी भाभी थी। भाभी थोड़ी देर के लिए छत पर गई उसी दौरान समर ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। भाभी ने वापस लौटकर देखा तो उन्हें समर का शव फंदे पर लटका नजर आया। परिजनों ने फंदे से उतारकर उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची एफएसएल और पुलिस की टीम ने घटनास्थल की छानबीन की लेकिन फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आत्महत्या से पहले उसने किसी से भी किसी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया था। पुलिस को फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, जिससे खुदकुशी की वजह साफ हो सके। सूत्रो के अनुसार समर को कोलार में रहने वाला एक युवक किसी बात को लेकर परेशान कर रहा था। संभवतः उस युवक से परेशान होकर ही समर ने खुदकुशी कर ली। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस तरह की जानकारी सामने आने से इंकार किया है। मामला कायम कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Related Articles