
भोपाल। हबीबगंज थाना इलाके में नौवी की छात्रा ने बाथरुम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना रात करीब 10 बजे की है, उस समय परिवार के सभी लोग घर में मौजूद थे। फिलहाल आत्महत्या के सही कारणो का पता नहीं चल सका है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार ईशवर नगर ई-6, अरेरा कॉलोनी में रहने वाले योगेंद्र साहू प्लंबर का काम करते है। परिवार में उनकी पत्नि सहित चार बेटियां है। उनकी तीसरे नंबर की 15 वर्षीय बेटी मधु साहू ने इसी साल आठवीं की परीक्षा अच्छे नंबरो से पास की थी, और नौवीं कक्षा की पढा़ई कर रही थी। पिता योगेंद्र साहू ने पुलिस को बताया कि बीत रात करीब 10 बजे वह टीवी देख रहे थे। इस दौरान मधु मां और बहनों के साथ बाहर बैठी हुई थी। इसी बीच मधु बहनों से बाथरूम जाकर कहने का चली गई। करीब आधें घंटे तक जब वह बाथरूम से नहीं निकली तो तब परिवार वालो ने उसे आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजन ने किसी तरह बाथरूम का दरवाजा खोला तो उन्हें मधु की लाश दुपट्टे के बने फंदे पर लटकी नजर आई। परिजन मधु को फंदे से उतारकर एम्स लेकर पहुंचे वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। जॉच टीम ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से फिलहाल खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है। आगे की जॉच में पुलिस परिवार वालो के बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य बिदुंओ पर छानबीन कर रही है।