स्कूल वेन से उतरकर घर जा रही 6 साल की मासूम को ट्रैक्टर ने रौंदा, हुई मौत
भोपाल । शहर के खजूरी सड़क थाना इलाके में 6 साल की मासूम को लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहे चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मासूम स्कूल वेन से उतरने के बाद घर जाने के लिये सड़क पार कर रही थी। उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया वहॉ थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में स्थित ग्राम कोड़िया में रहने वाले मनोज कुमार मालवीय गांव के कोटवार हैं। उनकी 6 साल की बेटी कृतिका स्कूल में पढ़ती है। बीते दिनो ही स्कूल खुलने पर उनकी बेटी कृतिका वेन से स्कूल गई थी। दोपहर के समय छुट्टी होने पर स्कूल वेन कृतिका को लेकर वापस आई और घर के सामने सड़क की दूसरी तरफ वेन से उतर गई। वेन से उतरने के बाद घर जाने के लिए कृतिका सड़क पार कर रही थी। उसी समय तेज स्पीड से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। गंभीर हालत में मासूम को परिवार वाले ने इलाज के लिए फौरन ही चिरायु अस्पताल लेकर पहुंचे। वहॉ थोड़ी देर चले इलाज के बाद ही मासूम ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि ट्रैक्टर का पहिया बच्ची के शरीर के उपर से गुजरने के कारण उसे घातक चोट आई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जॉच टीम का कहना है कि टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर चालक की जानकारी जुटा ली गई है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।