
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने जापान में किया प्रतिनिधित्व, भारत को मिला वैश्विक आतिथ्य का सम्मान
भोपाल | 2028 में भारत पहली बार वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज़ सोसायटीज़ (WFRS) द्वारा आयोजित होने वाले 21वें वर्ल्ड रोज़ कन्वेंशन की मेज़बानी करेगा, और यह ऐतिहासिक आयोजन भोपाल, मध्यप्रदेश में होगा। जापान के फुकुयामा शहर में सम्पन्न 20वें कन्वेंशन में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई और आतिथ्य ध्वज मध्यप्रदेश को सौंपा गया।
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने संभाला ध्वज, भारत को गौरवपूर्ण भूमिका
मध्य प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं एमपी टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिव शेखर शुक्ला के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान में हुए सम्मेलन में हिस्सा लिया। समापन समारोह के दौरान श्री शुक्ला को वर्ल्ड रोज़ कन्वेंशन के आतिथ्य का अधिकार प्रदान करते हुए आधिकारिक ध्वज सौंपा गया।
उन्होंने कहा, “अतुलनीय और अद्भुत मध्य प्रदेश में 21वें वर्ल्ड रोज़ कन्वेंशन की मेज़बानी करना हमारे लिए गौरव का विषय है। भोपाल अपनी झीलों, उद्यानों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के कारण इस आयोजन के लिए उपयुक्त स्थल है।”
भारत से श्री सुशील प्रकाश बने डब्ल्यूएफआरएस के नए अध्यक्ष
इस सम्मेलन में भारत के श्री सुशील प्रकाश को वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज़ सोसायटीज़ का अध्यक्ष चुना गया, जो कि इस पद पर चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं। यह उपलब्धि भारत के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय बागवानी कद को दर्शाती है।
भोपाल में जुटेंगे 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि
2028 में भोपाल में आयोजित होने वाले इस कन्वेंशन में ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया, यूके, यूरोप, फिनलैंड समेत दुनिया भर से 700 से अधिक गुलाब विशेषज्ञ और प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम में थीमैटिक गार्डन, तकनीकी सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और राज्यव्यापी पर्यटन गतिविधियाँ शामिल रहेंगी।
मध्यप्रदेश की विविधता ने बटोरा ध्यान
जापान में हुए कन्वेंशन के दौरान “अतुलनीय मध्यप्रदेश” की थीम पर एक विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसमें राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य, बागवानी परंपराएं और जैव विविधता को वैश्विक प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस सहभागिता से राज्य की वैश्विक पर्यटन आकांक्षाओं को नई पहचान मिली।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे प्रमुख सदस्य
मध्य प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में एमपी टूरिज्म बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (इवेंट एंड मार्केटिंग) श्री विवेक जूड, ट्रेवल इंडिया टूर्स के श्री महेंद्र प्रताप सिंह, और मध्य प्रदेश रोज़ सोसायटी के 14 सदस्य सम्मिलित हुए। इसके साथ ही इंडियन काउंसल जनरल, फुकुओका (जापान) श्री रामकुमार भी समारोह में मौजूद रहे।
क्या है वर्ल्ड रोज़ कन्वेंशन?
वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज़ सोसायटीज़ द्वारा तीन वर्ष में एक बार आयोजित होने वाला यह वैश्विक आयोजन गुलाब प्रेमियों, वैज्ञानिकों, और बागवानी विशेषज्ञों को एक मंच पर लाता है। इसमें गुलाब की किस्में, गमले में रोपण, मिट्टी विज्ञान, और बागवानी नवाचार से जुड़े व्याख्यान, कार्यशालाएं और प्रदर्शनियां होती हैं।
2025 में जापान, 2028 में भोपाल
20वां वर्ल्ड रोज़ कन्वेंशन 18 से 24 मई 2025 तक जापान के फुकुयामा शहर में आयोजित किया गया। तीन वर्षों बाद इसका आयोजन भोपाल में होगा, जो कि भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।