State
भिंड: गोरमी जलविहार मेले में झूले से गिरकर 11 महीने की बच्ची की मौत
भिंड। **गोरमी** में आयोजित **जलविहार मेले** में एक दुखद घटना घटित हुई, जब **11 महीने की मासूम बच्ची इनाया**, पुत्री अमीन खान, झूले से गिरने के कारण अपनी जान गंवा बैठी। बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ **ब्रेक डांस झूले** का आनंद ले रही थी, तभी अचानक बहन से संतुलन बिगड़ गया और मासूम बच्ची झूले से नीचे गिर गई। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से मेले में शोक का माहौल है और बच्ची के परिवार में गहरा दुख व्याप्त है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है।
–