State

भोपाल में शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब पीने वालों पर शिकंजा

भोपाल: शराब की दुकानों के बाहर अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ गुरुवार रात आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। शहर की 12 शराब दुकानों के बाहर आबकारी विभाग ने देर रात दबिश दी और कई स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया।

शराब की दुकानों के बाहर लोग खुलेआम शराब का सेवन कर रहे थे, वहीं ठेले और गुमटियों में भी लोग बैठकर मदिरापान कर रहे थे। विभाग ने इन ठेलों और गुमटियों को ज़ब्त कर लिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर किया गया, जो रात 11:30 बजे तक चली।

सहायक आयुक्त आबकारी दीपम रायचूरा ने बताया कि विभाग की 5 टीमें नगर निगम के अमले के साथ इस कार्रवाई में शामिल थीं। कार्रवाई के दौरान एमपी नगर, होशंगाबाद रोड स्थित बीर सावरकर ब्रिज, जीटीवी कॉम्पलेक्स, न्यू मार्केट, नेहरू नगर, पंचशील सहित अन्य क्षेत्रों में शराब पी रहे लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कुल 24 प्रकरण दर्ज किए गए।

शहर में अवैध शराब पीने पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग और नगर निगम की टीमों ने यह संयुक्त अभियान चलाया, जिससे अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।

Related Articles