Uncategorized

State revenue officer strike : प्रदेश में राजस्व अधिकारी 4 सितंबर रहेंगे 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर, प्रमुख सचिव लिखा पत्र

Bhopal revenue officer holiday news : प्रदेश के राजस्व अधिकारी संघ ने अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए शुक्रवार प्रमुख सचिव को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी राजस्व अधिकारियों को 3 दिन 4 से 6 सितंबर तक का सामूहिक अवकाश मांगा है। प्रदेश में अब विधान सभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे वैसे वैसे कर्मचारी अधिकारी संगठन अपनी लंबित मांगों को लेकर सक्रिय हो कर पत्र व्यवहार कर पूरी करवाने का प्रयास कर रहे जिसके लिए कुछ संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन और सामूहिक आमरण अनशन का प्रयास कर रहे हैं । सभी को सरकार द्वारा कोई कोई न कोई आश्वासन या मांग पूरी भी की जा रही है। इसी क्रम में अब राजस्व अधिकारी और भू अभिलेख अधिकारी संघ भी मैदान में आता दिखाई दे रहा है जिसके लिए राजस्व अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष गुलाब सिंह बघेल ने प्रमुख सचिव राजस्व से पत्र लिख कर सामूहिक अवकाश की मांग की है। राजस्व अधिकारी संघ की प्रमुख मांग नायब तहसीलदार को राजपत्रित दर्जा देने, ग्रेड पे में वृद्धि करते हुए समकक्षीय पदों में समान करते हुए एवं स्थाई पदोन्नति है । जिसके लिए पूर्व में भी सरकार के द्वारा आश्वासन मिलते रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब आरपार की लड़ाई के मूढ़ में हैं। यह अवकाश 3 सितंबर से 6 सितंबर 2023 तक प्रदेश के सभी राजस्व अधिकारी सामूहिक अवकस रहते हुए सरकार पर दवाब बनाया जायेगा।
चुनाव के कार्य होंगे प्रभावित
राजस्व अधिकारी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं इस सामूहिक अवकाश से प्रदेश में आगमी माह में होने वाले निर्वाचन के कार्यों पर भी असर पड़ेगा । वर्तमान में निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची, मतदाता परिचय पत्र सहित अन्य कार्य काफी गति से चल रहे हैं । जिसमें व्यवधान आएगा।

जनता के कार्य होंगे प्रभावित
वहीं वैसे ही निर्वाचन के कार्य का अधिक दबाव होने से पहले से ही राजस्व के कार्य धीमी गति से हो रहे हैं अगर पूरे प्रदेश में राजस्व अधिकारी सामूहिक अवकाश पर जाते हैं तो जनता के कार्य पूरी तरह से प्रभावित होंगे। जिसमें राजस्व न्यायालय के साथ ही जाति प्रेम पत्र मूलनिवासी, आय प्रमाण पत्र , नामांतरण अन्य कार्य पर सीधे असर पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button