
योगासन प्रतियोगिता ओलम्पिक खेलों में होगी शामिल
गुना। योगाचार्य महेश पाल ने जानकारी देते हुए बताया मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन और जबलपुर योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वधान में 3 दिवसीय विषेश योगासन जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन जबलपुर में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा,मप्र ओलंपियार्ड महासंघ के महासचिव दिग्विजय सिंह, विशिष्ठ अतिथि MPYSA के महासचिव दिनेश ठाकुर, सेमफिल्ड स्पोर्ट्स अकैडमी के डायरेक्टर पर्व जायसवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी सचिन तिवारी, अथिति बरुण कुशवाह, विजयसशंकर त्रिपाठी, रचना जैन, विवेक पाठक, सपना पाल ने उपस्थित होकर सभी अलग अलग जिलों से आए, जजेस को मार्गदर्शन दिया। और जिले व राज्य में किस प्रकार से योगासन प्रतियोगिता में जजमेंट करना है, इस विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
वही मध्य प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की जो जज अच्छे मार्क्स के साथ टॉप टेन में आएंगे, उनको नैशनल स्तर की ट्रेनिंग MPYSA द्वारा दिलाई जायगी। और उन्हें नैशनल स्तर पर जजमेंट करने का अवसर भी मिलेगा, ओलंपियार्ड् के महासचिव दिग्विजय ने कहा की बहुत ही जल्दी योगासन प्रतियोगिता को ओलम्पिक खेलों में भी शामिल किया जाएगा।
योगासन प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही जल्दी स्टेट स्तर पर होगा, जिसमें सभी जजेश की भूमिका रहेगी। जिसमें अच्छे बच्चों को सिलेक्ट कर नैशनल व और इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन मध्यप्रदेश की संस्कार राजधानी जबलपुर के यूथ स्पोर्ट्स हॉस्टल एवं सेमफिलड स्पोर्ट्स अकैडमी में संपन्न हुआ।
जिसमें गुना जिले से योगाचार्य महेश पाल, योग शिक्षक संदीप सिंह लोधा, इंदौर से दीपक अग्रवाल, शहडोल से शिवाकांत शुक्ला, जबलपुर से शिवम् गुप्ता सहित मध्यप्रदेश के 52 जिलों से आए, सभी जजेस ने सम्मिलित होकर ट्रेनिंग ली। इस अवसर पर ज्वाइंट सेक्रेटरी सचिन तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।