शाह के चेयरमैन बनने से भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाक आने की उम्मीद बढ़ी : राशिद लतीफ
लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कहा है जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के कारण अब भारतीय टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान आने की संभावनाएं काफी बढ़ गयी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में खेली जाएगी पर अभी तक भारतीय टीम के इसमें शामिल होने के लिए पाक जाने की कोई उम्मीद नहीं दिखती है पर राशिद के अनुसार शाह के आईसीसी प्रमुख बनने के बाद भारतीय टीम का पाक पहुंचना पचास फीसदी तय हो गया है।
लतीफ ने कहा कि शाह को आईसीसी चेयरमैन बनाने में पाक की भी सहायता रही है। अगर ऐसा नहीं होता तो वह
निर्विरोध नहीं चुने जाते। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि शाह ने अब तक क्रिकेट को आगे बढ़ाने का ही काम किया है। फिर चाहें वह बीसीसीआई के लिए हो या आईसीसी के लिए। शाह आईसीसी चेयरमैन का पद 1 दिसंबर से संभालेंगे। वहीं अब तक कहा गया है कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों चैंपियंस ट्रॉपी के लिए पाकिस्तान का दौरा शायद ही करे। दोनो देशों के बीच राजनितिक तनाव भी इसका एक कारण है। ऐसे में एशिया कप की तरह ही इसमें भी हाइब्रिड मॉडल अपनाने की बात कही गयी है। जिससे भारतीय टीम किसी अन्य देश में अपने मुकाबले खेल सके।