लखनऊ । 20 अगस्त से उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट लीग शुरु होगी। इसमें छह टीमें गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपर स्टार्स, काशी रुद्रास, लखनऊ फाल्कन्स , मेरठ मेवरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स भाग लेगी। इसके लिए हुई नीलामी में 150 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगी। इसमें विकेटीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने गोरखपुर लायंस के लिए टीम चुनी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ध्रुव ने इस टीम के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना। वहीं विकास सिकरवार, अर्जुन भारद्वाज और दीपक राजपूत को बोली में तीनों खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला
आगरा के विकास , अर्जुन और दीपक का नाम इस बोली की सूची में शामिल रहा पर तीनों होनहार खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। ऐसे में ध्रुव ने इन्हें अपनी टीम में अवसर दिया। पिछले साल गोरखपुर लायंस ने ध्रुव को खरीदा था। इस बार ध्रुव अपनी मनपसंद टीम चुनने के लिए बोली में मौजूद रहे। ध्रुव फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उनका लक्ष्य इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करना रहेगा।