Sports

आलोचकों पर भड़कीं उषा , ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को सबसे अच्छी सुविधा देने का प्रयास कर रहे

नई दिल्ली । भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सबसे अच्छे स्तर की सुविधा देने के प्रयास चल रहे हैं। इसके बाद भी जिस प्रकार से आलोचना हो रही है वह निराशाजक है। उषा के अनुसार पेरिस ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों को उनकी पसंद का सहयोगी स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए खेल मंत्रालय, आईओए और राष्ट्रीय महासंघों ने मिलकर काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि आलोचकों ने अच्छी बातों पर ध्यान नहीं दिया। खेल मंत्रालय ने 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए 117 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों के दल को अनुमति दी है। इनमें निजी कोच, मानसिक ट्रेनर और फिजियोथैरेपिस्ट भी शामिल हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के नेतृत्व में गठित 13 सदस्यीय खेल विज्ञान टीम भी दल के साथ भेजने के इंतजाम किये जा रहे हैं।
उषा ने कहा, ‘आईओए में हम एक ऐसे युग में प्रवेश कर गये हैं, जहां हमारी योजना और तैयारियों के केंद्र में केवल खिलाड़ी हैं। साथ ही कहा कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के बीच सामान्य 3:1 अनुपात की जगह हमने इसे 1:1 अनुपात से थोड़ा बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की हर मांग पूरी करने के प्रयासों के बाद भी काम की नकारात्मक तस्वीर पेश करना सही नहीं है। उषा ने कहा, ‘आईओए ने खेल मंत्रालय और इसकी इकाइयों, राष्ट्रीय खेल महासंघों और कॉर्पोरेट भागीदारों के साथ मिलकर शानदार काम किया है। यह देखकर हैरानी होती है कि कुछ लोगों ने इस तरह के तालमेल को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है।

Related Articles