Sports

श्रेयस सहित ये स्टार क्रिकेटर भी दिलीप ट्रॉफी में नजर आयेंगे

मुम्बई । अगले माह 5 सितंबर से शुरु होने वाली दिलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर , ईशान किशन, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार क्रिकेटर भी खेलते देखेंगे। इस घरेलू टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर इनका लक्ष्य भारतीय टीम में वापसी करना रहेगा। इसमें किये प्रदर्शन के आधार पर ही अगले माह 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन होगा। ऐसे में ये सभी क्रिकेटर दिलीप ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। इस टूर्नामेंट से भारतीय टीम के लिए सही संयोजन भी तलाशा जाएगा।
अय्यर और ईशांत को विश्वकप के बाद घरेलू सीरीज खेलने से इंकार करने के कारण ही राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके अलावा इन्हें केन्द्रीय अनुबंध भी नहीं मिला है। इन दोनो ने ही अंतिम बार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेला था, जिसके बाद उन्हें सीरीज के बाकी मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ भी टेस्ट टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं। इस बल्लेबाज ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उसके बाद कार हादसे के कारण वह करीब 14 माह खेल से दूर रहे थे। उन्हें टेस्ट में भारत के लिए पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में रखे जाने की उम्मीद है पर इसके बाद भी वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू होने से पहले फिर लाल गेंद क्रिकेट में अभ्यास चाहते हैं।वहीं टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने अपने करियर में अभी तक केवल 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं। सूर्या का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार है पर अभी तक वह टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर अपने को स्थापित नहीं कर पाये हैं।

Related Articles