
पांड्या ने लगाया अर्धशतक
एंटीगुआ । हार्दिक पांड्या के शानदार अर्धशतक की सहायता से भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप क्रिकेट के सुपरआठ के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 50 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह तकरीबन पक्की कर ली है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 37, ऋषभ पंत के 36 और शिवम दुबे के 34 रनों के अलावा हार्दिक के 50 रनों की सहायता से 5 विकेट पर 196 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने 32 जबकि रिशाद हुसैन ने 43 रन देकर दो-दो विकेट लिए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम आठ विकेट पर 146 रन ही बना पायी। बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने सर्वाधिक 40 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 29 और रिशाद हुसैन ने 24 रन बनाये। इस प्रकार उसे 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 जबकि तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आक्रामक रुख अपनाया। रोहित ने शुरूआती ओवरों में ही मेहंदी हसन और शाकिब अल हसन पर बड़े शॉट लगाये। रोहित ने 11 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। वहीं रनों के लिए संघर्ष कर रहे विराट भी आज लय में दिखे।
विराट ने पारी की शुरूआत में शानदार छक्का लगाकर दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ 3 छक्के लगाये। विराट ने 28 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 37 रन बनाए।
इस मैच में सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी नहीं खेल पाये पर उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया पर दूसरी गेंद पर वह एक बार फिर शॉट खेलने के प्रयास में कैच हो गये। इसके बाद ऋषभ पंत ने शानदार शॉट लगाये।
ऋषभ ने 24 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 36 रन बनाए। वह इस विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके आउट होने के बाद पांड्या और शिवम दुबे ने तेजी से रन बनाये। शिवम ने 24 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए।