मुम्बई । भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव दिलीप ट्रॉफी से पहले कोयंबटूर में होने वाले बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन एकादश कर रहा है। ये टूर्नामेंट 27 से 30 अगस्त तक खेला जाएगा। सूर्यकुमार इसमें मुम्बई की ओर से खेलेंगे। वहीं सरफराज खान इसके लिए टीम के कप्तान बनाये गये हैं क्योंकि नियमित कप्तान आजिंक्य रहाणे अभी काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सूर्यकुमार मुंबई के लिए दूसरा मैच खेलेंगे। वह भारत के लिए सभी तीनों प्रारूप में खेलना चाहते हैं। इस कारण वह जब भी खाली रहते हैं तो मुंबई के लिए खेलने को तैयार रहते हैं।
सूर्यकुमार 27 से 30 अगस्त तक कोयंबतूर में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन एकादश के खिलाफ मुंबई सीए एकादश की ओर से दूसरे मैच में खेलेंगे। सूर्यकुमार इसमें खेलकर टीम के युवाओं कों प्रेरित करना चाहते हैं। इस टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों की टीमें घरेलू क्रिकेट सत्र से पहले अपनी तैयारियों को परखती हैं। पिछली बार इसमें मध्य प्रदेश टीम ने मेजबान तमिलनाडु एकादश को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी तब यह मुकाबला ड्रा रहा था पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर मप्र को विजेता घोषित किया गया था।