क्राइस्टचर्च । न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सोफी डिवाइन इस साल सबसे छोटे प्रारुप की कप्तानी छोड़ देंगी। सोफी ने कहा है कि अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद वह इस छोटे प्रारुप की कप्तानी छोड देंगी हालांकि वह एकदिवसीय टीम की कप्तानी करती रहेंगी। सोफी साल 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से ही न्यूजीलैंड की ओर से लगाता खेलती रही हैं। उन्होंने अभी तक 135 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 3268 रन बनाए हैं। इसमें से पिछले 56 मैचों से वह कप्तानी करती आ रही हैं। उनकी कप्तानी में कीवी टीम ने 25 मैच जीते हैं जबकि 28 मैच में वह हारी है।
इस क्रिकेटर ने कहा, ‘मुझे दोनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड की कप्तानी करने का सौभाग्य मिलने की खुशी है। टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद मेरी जिम्मेदारी कुछ कम हो जाएगी। इससे मैं बेहतर तरीके से ऑलराउंडर के तौर पर अपनी भूमिका निभा सकूंगी। इसके साथ ही टीम को भविष्य के लिए एक नया कप्तान भी मिल जाएगा।