Sports

टेस्ट में दो बार भारतीय टीम के छह खिलाड़ी शून्य पर ही आउट हुए

मुम्बई । टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक 8 अवसरों पर एक पारी में किसी टीम के 6 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाये। भारतीय टीम के साथ ये दो बार हुआ है। अगस्‍त 2014 में इंग्‍लैंड के खिलाफ मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की पहली पारी में भारतीय टीम 152 रन पर आउट हो गई थी। तब मुरली विजय, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्‍वर कुमार और पंकज सिंह शून्य पर ही आउट हुए थे। तब कप्‍तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 71 और आर अश्विन ने 40 रन बनाए थे। इंग्‍लैंड की ओर से स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे
जनवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्‍ट में एक बार फिर भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए थे। इस मैच में यशस्‍वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा 0 पर आउट हुए थे। टेस्‍ट क्रिकेट में न्‍यूजीलैंड टीम के 6 बल्लेबाज एक बार शून्य पर आउट हुए हैं। नवंबर 2018 के दुबई टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 90 रन पर आउट हो गई थी। तब रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी, नील वेगनर और ट्रेंट बोल्‍ट 0 पर आउट हुए थे। साल 1980 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट की एक पारी में पाकिस्‍तान टीम के 6 बल्लेबाज खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौट गये। साल 2000 के बाद से तो किसी टेस्‍ट पारी में छह बार किसी टीम के 6 बैटर खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौटे हैं।

Related Articles