Sports

पेरिस ओलंपिक में सिंधु की जीत से शुरुआत

मालदीव की फथीमथ को पहले दौर में हराया
पेरिस । भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में जीत से शुरुआत की है। सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन में मालदीव की खिलाड़ी को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है। अपने तीसरे ओलंपिक पदक के लिए उतरी सिंधु ने एकल के ग्रुप एम में मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक को आसानी से 21-9 , 21-6 से हराया। इस मुकाबले में सिंधु ने पहला गेम 21-9 से जबकि दूसरा गेम 21-6 से जीता। सिंधु ने 27 मिनट में ही मुकाबला जीत लिया।
सिंधु ने पहला अंक हासिल करके इस मैच में बढ़त बनानी शुरु की। इसके बाद अंकों का अंतर बढ़कर 10 अंक तक पहुंच गया। वहीं रज्जाक के 4 अंक थ। सिंधु ने अंकों का अंतर 15-5 तक पहुंचा कर इस गेम को 21-9 के बड़े अंतर से जीत लिया।
पहला गेम आसानी से जीतने के बाद सिंधु ने दूसरे गेम में भी बढ़त बनायी। वह मालदीव की खिलाड़ी के खिलाफ 4-0 से आगे निकली हालांकि उनकी विरोधी ने भी 3 अंक हासिल कर वापसी के प्रयास किये और स्कोर 3-5 तक पहुंचा दिया। सिंधु ने इसके बाद जबरदस्त प्रदर्शन कर स्कोर 10-3 करके एक बार फिर बड़ी बढ़त हासिल कर ली। 21-6 के अंतर से दूसरा गेम सिंधु ने जीत लिया।
सिंधु ने मालदीव की रज्जाक के खिलाफ बेहद आसानी से पहला मैच जीता। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम केवल 13 मिनट में ही 21-9 से जीत लिया जबकि दूसरे गेम को 14 मिनट में समाप्त कर दिया। 21-6 से दूसरे गेम जीतकर पीवी सिंधु ने अगले दौर में जगह बनाई।

Related Articles